राहुल गांधी का सावरकर पर दिया बयान कांग्रेस के लिए बनी गले की फांस, डिनर मीटिंग में नहीं पहुंचे उद्धव ठाकरे

सूत्रों के अनुसार, यही मुद्दा डिनर मीटिंग के दौरान चर्चा का विशेष केंद्र था। ऐसे में नेताओं ने विपक्षी एकता (Opposition Unity) पर जोर देते हुए सावरकर पर नये प्रस्ताव का दांव चला। यह फैसला लिया गया कि सावरकर पर विपक्षी नेता किसी भी टिप्पणी से खुद को दूर रखेंगे

News Desk
4 Min Read

नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का हाल ही में सावरकर (Savarkar) पर दिया बयान कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लिए गले की फांस बन गया है।

इसका नजारा तब देखने को मिला जब, बीती रात मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjuna Kharge) की डिनर मीटिंग में 17 दलों के नेता पहुंचे लेकिन, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दूरी बनाकर रखी।

ऐसे में कांग्रेस अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। सूत्रों के अनुसार, तमाम विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने उद्धव की नाराजगी के बाद VD सावरकर जैसे संवेदनशील विषयों (Sensitive Topics) पर टिप्पणी करने से दूर रहने की सहमति जताई है।

राहुल गांधी का सावरकर पर दिया बयान कांग्रेस के लिए बनी गले की फांस, डिनर मीटिंग में नहीं पहुंचे उद्धव ठाकरे- Rahul Gandhi's statement on Savarkar became a sore throat for Congress, Uddhav Thackeray did not attend the dinner meeting

ठाकरे ने हाल ही में राहुल गांधी को चेतावनी दी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर विपक्षी नेताओं की डिनर मीटिंग में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की गैर-मौजूदगी की चर्चा काफी ज्यादा थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ठाकरे ने हाल ही में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चेतावनी दी थी सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी (Comment) परेशान करने वाली है। उद्धव ने दो टूक शब्दों में कहा था कि सावरकर उनके लिए भगवान जैसे हैं। ऐसे में वो उनके खिलाफ कोई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राहुल गांधी का सावरकर पर दिया बयान कांग्रेस के लिए बनी गले की फांस, डिनर मीटिंग में नहीं पहुंचे उद्धव ठाकरे- Rahul Gandhi's statement on Savarkar became a sore throat for Congress, Uddhav Thackeray did not attend the dinner meeting

राहुल गांधी ने क्या कहा था

दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सरनेम पर की गई टिप्पणी ‘सारे मोदी चोर क्यों होते हैं’ को लेकर दो साल की सजा के बाद सांसदी जाने को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस (Press Conference) की थी।

राहुल गांधी ने बयान पर माफी मांगने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा था- “मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है, मैं माफी नहीं मांगूंगा।”

राहुल गांधी के इस बयान ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खेमे को गहरा आघात पहुंचाया। उद्धव ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चेतावनी दी कि “हमारे भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने कहा था, ‘मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बताना चाहता हूं कि हम एक साथ आए हैं, यह सही है, हम इस देश में लोकतंत्र और संविधान (Democracy and Constitution) को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। लेकिन ऐसा कोई बयान न दें जो दरार पैदा करे।’

राहुल गांधी का सावरकर पर दिया बयान कांग्रेस के लिए बनी गले की फांस, डिनर मीटिंग में नहीं पहुंचे उद्धव ठाकरे- Rahul Gandhi's statement on Savarkar became a sore throat for Congress, Uddhav Thackeray did not attend the dinner meeting

17 विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

सोमवार रात को खड़गे के आवास पर विपक्ष की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में 17 विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आम आदमी पार्टी (AAP) से लेकर ममता बनर्जी की TMC के अलावा, DMK, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत रक्षा समिति, RS, CPM, CPI, MDMK, KC, TMC, RSP, RJD, J&K के सदस्य बैठक में NC , IUML, VCK, SP, JMM उपस्थित हुए। लेकिन, उद्धव की पार्टी ने इस बैठक से खुद को किनारे रखा।

सूत्रों के अनुसार, यही मुद्दा डिनर मीटिंग के दौरान चर्चा का विशेष केंद्र था। ऐसे में नेताओं ने विपक्षी एकता (Opposition Unity) पर जोर देते हुए सावरकर पर नये प्रस्ताव का दांव चला। यह फैसला लिया गया कि सावरकर पर विपक्षी नेता किसी भी टिप्पणी से खुद को दूर रखेंगे।

TAGGED:
Share This Article