राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा कई मायने में भारत जोड़ो यात्रा की अगली कड़ी,कांग्रेस ने..

राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख की यात्रा पर हैं, उन्होंने सोमवार देर शाम को लेह के बाजार में लोगों से मुलाकात की

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा (Rahul Gandhi’s Ladakh Visit) कई मायनों में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (‘Bharat Jodo Yatra’) की अगली कड़ी है।

राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख की यात्रा पर हैं। उन्होंने सोमवार देर शाम को लेह के बाजार में लोगों से मुलाकात की।

उन्होंने लोगों से मुलाकात की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं और कहा कि ‘भारत जोड़ो’ हर भारतीय के दिल और दिमाग में गहराई से बसा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेह की सड़कों पर गूंजता ‘भारत माता की जय’ का घोष इस एकता का एक मजबूत उदाहरण है। स्नेह और सौहार्द से भरी इस आवाज को कोई ताकत दबा नहीं सकती।’’

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस साल की शुरुआत में, 24 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जम्मू के झज्जर कोटली में लद्दाख के एक प्रतिनिधिमंडल से मिले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत जोड़ो यात्रा की ही अगली कड़ी है लद्दाख यात्रा

उस प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग चाहते थे कि राहुल गांधी लद्दाख आएं और चीन के साथ सीमा से जुड़ी चुनौतियों के बारे में लोगों के अनुभवों के साथ-साथ स्थानीय निर्वाचित निकायों के सशक्तिकरण पर उनके विचारों को भी सुनें।’’

कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘‘राहुल गांधी ने ऐसा करने का वादा किया था। उनकी इस सप्ताह की लद्दाख यात्रा उसी वादे को पूरा करने के लिए है।’’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह लद्दाख यात्रा (Ladakh Tour) कई मायनों में भारत जोड़ो यात्रा की ही अगली कड़ी है।

Share This Article