JEE Main-2021 में DPS रांची के राहुल बने झारखंड टॉपर

Digital News
1 Min Read

रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस का फाइनल रिजल्ट मंगलवार की देर रात जारी कर दिया।

इसमें डीपीएस रांची के स्टूडेंट्स राहुल कुमार झारखंड के टॉपर बने हैं। उसने 99.992 स्कोर प्राप्त किया है।

एजेंसी की ओर से बुधवार को जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि राहुल ने जेईई मेन के सभी सत्र की परीक्षा दी है।

इसमें राहुल को फिजिक्स में 100, केमिस्ट्री में 99.965 और मैथ्स में 99.964 स्कोर मिले हैं।

राहुल के पिता का नाम विजय कुमार श्रीवास्तव और माता का नाम रीना श्रीवास्तव है।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीपीएस के प्राचार्य राम सिंह ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राहुल हमेशा ही बेहतर छात्र रहा है।

स्कूल और उनके अभिभावकों को भी पता था ।इस परीक्षा में राहुल बेहतर करेंगे।

सिंह ने राहुल के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share This Article