नई दिल्ली: केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन 35वें दिन भी जारी है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कृषि कानून को रद्द करने से इनकार करने को लेकर ट्विटर पर एक पोल चलाया है।
उन्होंने ट्विटर के जरिए पोल में पूछा है कि आखिर पीएम मोदी किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने से इनकार क्यों कर रहे हैं?
इस प्रश्न के जवाब के लिए उन्होंने चार विकल्प (ऑप्शन) भी दिए हैं, जिसमें पहला ऑप्शन है पीएम मोदी किसान विरोधी हैं।
दूसरा पीएम मोदी को क्रोनी कैपिटलिस्ट चला रहे हैं। तीसरा वे हठी हैं और चौथा इनमें से सभी।
इससे पहले आज सुबह भी राहुल गांधी ने कहा था कि देश के किसान उन पर भरोसा नहीं करते हैं।
प्रधानमंत्री के पूर्व के बयानों का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा था कि ‘हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये और हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, लेकिन क्या हुआ?
फिर 50 में सब ठीक करने का वादा! कोरोना के खिलाफ 21 दिनों में युद्ध जीतेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
वहीं सफेद झूठ की देश की सीमा में चीन नहीं घुसा।’ प्रधानमंत्री के इन ‘असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण ही किसान उन पर विश्वास नहीं करते।