Ramgarh Police Encounter Rahul Turi: खलारी, पिपरवार और आसपास के इलाके का आतंक राहुल तुरी (Terror Rahul Turi) शनिवार को रामगढ़ के कुजू में पुलिस ने मुठभेड़ (Muthbed) में मार गिराया। राहुल हाल के दिनों में पुलिस के लिए चुनौती के रूप में उभरा था।
ज्ञात हो कि 21 दिसंबर को बुढ़मू पुलिस ने आलोक गिरोह (Alok Gang) के राहुल तुरी के घर खलारी के गुलजार बाग में कुर्की-जब्ती की थी। जिसके विरोध में आलोक गिरोह ने 22 दिसंबर को खलारी थाना क्षेत्र के राय निर्मल महतो चौक पर तीन हाइवा में आग लगा दी थी और फायरिंग करते हुए मौके पर मौजूद कई लोगों की पिटाई की थी। 21 दिसंबर को कुर्की-जब्ती के बाद से राहुल का घर खाली पड़ा था।
राहुल के मारे जाने के बाद गुलजारबाग स्थित घर में सन्नाटा पसर है। घर के आसपास रहनेवाले लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।
पढ़ने में तेज था राहुल तुरी, पिता ने दिखाया अपराध का रास्ता
24 साल का राहुल तुरी खलारी के गुलजारबाग का रहने वाला था। वह मैट्रिक पास था उसका पिता छोटन तुरी अभी जेल में है, वह TSPC से जुड़ा है। बुढ़मू में पुलिस दल पर हमला करने सहित कई आपराधिक कांडों में वह शामिल था।
छोटन तुरी कई साल पहले ओडिशा में एक बैंक डकैती में लूट के रुपये के साथ पकड़ाया था। जेल की सजा काटकर आने के बाद कुछ दिन सामाजिक कार्यों में लगा रहा। ज्ञात हो कि राहुल तुरी पढ़ने में तेज था, बाद में पिता छोटन ही राहुल को अपराध की दुनिया में ले गया था।
इस दिन से शुर हुआ था आलोक गिरोह का आतंक
25 नवंबर 2024 से खलारी-पिपरवार थाना क्षेत्र में नया अपराधी संगठन आलोक गिरोह का आतंक शुरू हुआ था।
25 नवंबर को आलोक गिरोह ने धमधमिया में बालू लदे ट्रक को आग के हवाले कर फायरिंग की थी उसी सुबह हुटाप में सैलरी लोड कर रहे ट्रक को आग के हवाले कर फायरिंग की थी।
चार दिसंबर को गिरोह ने बचरा में एक हाइवा को आग लगा दी थी। 10 दिसंबर को दो जगह पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। डकरा में स्क्रैप कटिंग (Scrap Cutting) का काम करनेवाले मजदूरों को पीटा और सुबह चुरी बालू घाट पर ट्रैक्टर चालकों की पिटाई की थी।
20 दिसंबर को खलारी पुलिस ने पुरानी राय के शंकर महतो के घर हुई फायरिंग (Firing) की घटना को अंजाम देनेवाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था।