Rahul Gandhi’s New Look : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर आम लोगों से बात चीत करते नज़र आते हैं। आज, 21 सितंबर को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) पहुंचे और कुलियों से मुलाकात (Meeting the Porters) की।
इस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहनी और सूटकेस सिर पर रखकर चलते दिखाई दिए।
राहुल का इंस्टाग्राम पर पोस्ट
राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल भी सुना।इसके फोटो राहुल गांधी ने खुद Instagram पर शेयर किए, इसके कैप्शन में राहुल गांधी ने कहा, “काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था – और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए।”
इसके अलावा यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने भी Tweet किया और कहा, “सारी दुनिया का बोझ अपने माथे पर उठाने वालों के दिल का बोझ हल्का करने राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे।”
राहुल गांधी ने पहना कुलियों का पोसाख
तस्वीरों में राहुल गांधी कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट (Red Shirt) पहने और सूटकेस सिर पर रखे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल सुना। वहां मौजूद लोग राहुल के साथ बेहद खुश नजर आए। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
वहां मौजूद कुली ने राहुल गांधी की बांह पर कुली का बैच भी बांधा। जिस पर 756 नंबर लिखा था, यानी राहुल आज कुली नंबर 756 बने।
आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) के कुली ने मुलाकात के बाद राहुल गांधी को लेकर कहा कि जिस तरह राहुल गांधी आज अचानक से आनंद विहार पहुंचे। इस तरह 2024 में अचानक प्रधानमंत्री भी बनेंगे।
गरीबों के बारे में सोचते हैं राहुल गांधी
उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी गरीबों के बारे में सोचते हैं, वह किसानों के बारे में सोचते हैं, वह ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) के बीच में रहते हैं, जो गरीबों के बीच में रहेगा, वही गरीबों की परेशानी समझ पाएगा।
उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी AC कमरे में नहीं, गरीबों के बीच बढ़कर गरीबों की मान की बात सुनते हैं। बता दें कि राहुल गांधी लंबे समय से आम लोगों के बीच जाकर जा रहे हैं और उनकी आवाज उठा रहे हैं।
इससे पहले राहुल ने आजदपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं (Vegetable Vendors) से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने किसानों, छोटे व्यापारियों के साथ भी कुछ वक्त गुजारा था।