मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, मगर पुलिस और कानून से बेखौफ धंधेबाज इसका कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे।
जिले के पियर थाना क्षेत्र के मतनुपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र में छापेमारी कर 62 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में शराब के धंधेबाजों ने संचालिका की मिलीभगत से एक तहखाना बना रखा था, जिसमें छुपाकर शराब की पेटी रखी जाती थी और बेरोक-टोक यहां से शराब की आपूर्ति की जाती थी।
अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में अंग्रेजी शराब रखी गयी है जिसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने जाकर छापेमारी की, जहां से 62 पेटी शराब बरामद की गई।
आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका की मिलीभगत से ही हो रहा था इसका संचालन।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई होगी।