हजारीबाग के सेंट्रल जेल में छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: JP केंद्रीय कारा में DC नैंसी सहाय (DC Nancy Sahay) के निर्देश पर SP मनोज रतन चौथे के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी (Raid) की गई।

जेल के कैदी वार्ड (Prisoner Ward) से पैन ड्राइव, चाकू कई इलेक्ट्रॉनिक्स और आपत्तिजनक सामान मिले हैं। पैन ड्राइव को टेक्निकल सेल में जांच कराया जायेगा।

10 टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई

SP ने बताया कि जेल के सभी वार्डों को बारी-बारी से तलाशी की गई। इसमें महिला वार्ड, जनरल वार्ड, अंडा सेल समेत सभी वार्डों में जांच पड़ताल किया गया।

पुलिस कर्मियों की 10 टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी टीम (Raid Team) में SDM, मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के कई वरीय अधिकारी और 100 पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share This Article