देवघर में पटाखा दुकान में छापेमारी, लाखों रुपये के पटाखे जब्त

Central Desk
1 Min Read

देवघर: देवघर जिला प्रशासन ने शनिवार के दिन शहरी क्षेत्र स्थित पटाखों के दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी का नेतृत्व देवघर एसडीओ दिनेश यादव ने किया।

यह छापेमारी अभियान शहर के टावर चौंक और मुख्य बाजार में चलाया गया। इस दौरान छापे में लाखों रुपये के पटाखे जब्त किए गए हैं।

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से पटाखा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एसडीओ ने बताया कि दीपावली आते ही शहर के बड़े पटाखा दुकानदार अपने-अपने गोदामों में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर लेते हैं।

वहीं से वे खुदरा दुकानदारों और ग्राहकों को पटाखे बेचते हैं। शहर के पटाखा दुकानदारों की दुकान और गोदाम घनी आबादी वाले इलाकों में होने के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका हमेशा रहती है।

सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से भारत सरकार के अधिनियम एक्सप्लोसिव एक्ट और एक्सप्लोसिव रुल के तहत छापेमारी की यह कार्यवाई की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article