जामताड़ा के रामेश्वरा राइस मिल में छापेमारी, बांग्लादेश की बोरियों में भरे जा रहे थे चावल, अब…

News Update
1 Min Read

Raid in Rameshwara Rice Mill: जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना स्थित रामेश्वरा राइस मिल (Rameshwara Rice Mill) में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।

छापेमारी (Raid) के दौरान प्रशासन ने अवैध रूप से रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश के बोरे में चावल पैकिंग करते पकड़ा। आरोप है कि चावल की बोरियां बांग्लादेश सप्लाई करने की तैयारी की जा रही थी।

मिल को सील करने की प्रक्रिया शुरू

प्रशासन ने मौके से बांग्लादेश के चावल के बोरे जब्त किए और मिल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध चावल (Illegal Rice) व्यापार पर रोक लगाने और मिलावटी चावल की स्थानीय बाजार में आपूर्ति को रोकने के उद्देश्य से की गई है।

जिला उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर, डीसीओ सुजीत कुमार, CO सह MO अबिश्वर मुर्मू के साथ पुलिस बल शामिल था।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में आगे की जांच की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध व्यापार और तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article