रांची : राजधानी रांची में एक बार फिर सुबह-सुबह ED और INCOME TAX ने एक साथ RAID कर दी है।
ED की टीम मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में पहुंचकर छापेमारी कर रही है। वहीं हिनू इलाके के स्प्रिंगडेल्स स्कूल (SPRINGDALES SCHOOL RANCHI)
में INCOME TAX ने भी छापेमारी की है। वहीं स्कूल और उसके सामने की बिल्डिंग में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
इधर जानकारी के अनुसार ED ने सरकारी दस्तावेज में जालसाजी करके जमीन खरीदने के मामले में ED ने एक ठेकेदार सहित 4 लोगों के आवास पर छापेमारी की है।
आगे की खबरों के लिए बनें रहें…