न्यूज़ अरोमा रामगढ़: जिले में अपराध समीक्षा बैठक के बाद बुधवार की शाम रामगढ़ और रजरप्पा थाना क्षेत्र में कोयला तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस अभियान में दोनों थाना क्षेत्रों में लगभग 40 टन अवैध कोयला जप्त किया गया है। साथ ही रजरप्पा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर भी पुलिस ने पकड़ा है।
इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अवैध कोयला तस्करों के द्वारा ईट भट्ठा पर कोयला गिराया जा रहा था।
जिसकी सूचना पुलिस को पहले से ही मिल रही थी। पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया और सुगिया गांव में पड़ने वाले आधा दर्जन ईंट भट्ठों पर भी छापेमारी हुई है।
रामगढ़ और रजरप्पा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित इन गांवों में कोयला तस्कर अक्सर पुलिस को चकमा देकर अवैध कारोबार करते हैं।
दोनों थाना की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की है। तभी यह सफलता हासिल हुई है।
एसपी ने बताया कि ईट भट्ठा मालिकों और कोयला तस्करों के खिलाफ दोनों थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।