रामगढ़: रामगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व मेंं बुधवार की रात लाइन होटलों को छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस ने समाहरणालय के पास एनएच 23 के पास महालक्ष्मी होटल में छापेमारी कर करीब 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
पुलिस ने मामले में रवि जायसवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 306/21 के तहत अवैध शराब के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज की।
वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार रवि जायसवाल को कानूनी कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया।