गढ़वा: उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार के निर्देश पर रविवार को उत्पाद निरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में मेराल व डंडई थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध शराब बनाने व बेचने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।
जिसमें से डंडई थाने के जरही गांव निवासी कमलेश गुप्ता व वीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं मेराल थाने के चामा गांव निवासी शंकर साव, रघु साव, बाबूलाल साव व पिंटू साव मौके से फरार हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक कुलदीप कुमार ने कहा कि छापेमारी के दौरान 100 लीटर महुआ शराब और 600 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया है।
उन्होंने कहा कि डंडई थाने के जरही गांव से 40 लीटर महुआ शराब व 200 किलो जावा महुआ और मेराल थाने के चामा गांव से 60 किलो महुआ शराब व 400 किलो जावा महुआ जब्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इस धंधे में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक के अलावा मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार आदि कर्मी शामिल थे।