ओडिशा: Odisha में आज एक और रेल हादसा हुआ है। राज्य के बारगढ़ में मालगाड़ी (Goods Train) के कई डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है। ये रेल हादसा बालासोर (Balasore) में हुई दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना के 3 के बाद हुआ है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बारगढ़ जिले समरधरा के पास ACC रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Freight Train Accident) हुई है।
ट्रेन मेदापल्ली के पास डिरेल हुई है। ये मालगाड़ी जिले के डूंगरी चूना पत्थर खदान से बारगढ़ की तरफ जा रही है।
इसलिए हुआ रेल हादसा
कहा जा रहा है पहिए के फटने के चलते ट्रेन के 5 कंटेनर (Container) पलट गए। इस घटना में किसी के घायल होने की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
हादसा बारगढ़ मौजूद ACC सीमेंट फैक्ट्री (ACC Cement Factory) में चूना पत्थर ले जाते समय हुआ।
मेन लाइन के संचालन पर प्रभाव नहीं
दुर्घटना बारगढ़ के पास ACC Cement Plant के अंदर बिछाए गए प्राइवेट ट्रैक पर हुई है, जो कि प्राइवेट साइडिंग है, जिसका संचालन रेलवे की तरफ से नहीं होता है।
यह बारगढ़ सीमेंट वर्क्स (Cement Works) के स्वामित्व वाली नैरोगेज लाइन है।
निजी साइडिंग (Private Siding) के चलते इस लाइन का रखरखाव रेलवे की तरफ से नहीं किया जाता है।
हादसे के बाद मेन लाइन (Main Line) पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।
3 दिन पहले हुए हादसे में 275 की मौत
इससे पहले बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bangalore – Howrah Superfast Express), शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (Shalimar – Chennai Central Coromandel Express) और एक मालगाड़ी शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार स्टेशन (Bahanaga Bazar Station) के निकट आपस में भिड़ गई थीं।
अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 126KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी।
इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है।