नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन (South East Central Railway Bilaspur Zone) के शहडोल उपमंडल (Shahdol Sub Division) के सिंहपुर रेलवे स्टेशन (Singhpur Railway Station) पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है।
घटना में एक लोको पायलट (Loco Pilot) की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं। घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं। कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट (Signal Overshoot) उपरांत इंजन सहित नौ वैगन पटरी से उतर गए।
ऐसे हुआ हादसा
सिंहपुर रेलवे स्टेशन (Singhpur Railway Station) की तीसरी लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी, जिसमें कोयला लोड था तभी बिलासपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी रेड सिगनल (Red Signal) को तोड़कर आगे बढ़ी और पीछे से टकरा गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
मालगाड़ी के कुल पांच इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसके कारण गाड़ियों का आना-जाना प्रभावित हो गया है, लाइन क्लियर करने के लिए बिलासपुर व कटनी (Bilaspur and Katni) से मशीन बुलाई जा रही है।
सुबह तकरीबन 7.15 बजे हुआ हादसा
घटना में मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है और रेल यातायात बाधित है। मालगाड़ी (Goods Train) के नौ वैगन पटरी से उतर गए हैं। यह घटना सुबह तकरीबन 7.15 बजे की है।
रेलवे (Railway) के अधिकारियों ने बताया कि घटना हुई है लेकिन किस तरह से घटना हुई यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन किन घटना बड़ी है जिसकी जांच की जाएगी।
अभी यातायात बाधित है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर (Bilaspur) की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा।