बिहार में रेल हादसा : मालगाड़ी हुई बेपटरी, 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों बदला रूट

News Alert
3 Min Read

हाजीपुर: बिहार (Bihar) में रोहतास जिले के पंडित दीन दयाल (Pandit Deen Dayal) उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर बुधवार सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी (Goods train) के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए।

इस वजह से अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन (Reversal line) बाधित है।

इन ट्रेनों का बदला मर्ग

हाजीपुर जोनल कार्यालय के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वजह से अप दिशा से आने वाली 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस (Howrah-Kalka Express) का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार, हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार, सियालदह से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार, हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (Howrah-Jodhpur Express) का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया गया है ।

rishikund in munger natural beauty and famous for hot water - कुदरत का करिश्मा, ठंड में भी यहां बहता है गर्म पानी

डाउन ट्रेनों का भी बदला मार्ग

कुमार के मुताबिक डाउन दिशा की ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है। बीकानेर से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा, नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया, नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग (Operational diverted route) पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-किऊल, आनंद विहार से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

bihar train accident

जम्मूतवी से 19.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी ।

नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी ।

Varanasi से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी ।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी ।

पटना से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन/प्रारंभ सासाराम स्टेशन (Sasaram Station) से किया गया है।

Share This Article