Train Accident in jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची के मुरी स्टेशन (Muri station) के पास मंगलवार काे एक मालगाड़ी के दो इंजन बेपटरी हो गए। एक इंजन पटरी से उतर गया जबकि दूसरा पलट गया।
घटना मुरी स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर हुई। सूचना पर मुरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
रेलवे के अनुसार लोहरदगा से मुरी के हिंडाल्को प्लांट तक मालगाड़ी पहुंची थी और अनलोड होने के बाद वापस आ रही थी। इसी दौरान सुइसा रेल डिवीजन के तहत आने वाले क्षेत्र में मालगांड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए।
सिल्ली DSP रणवीर सिंह ने मंगलवार काे बताया कि मालगाड़ी डिरेल हुई है लेकिन किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के दोनों इंजन कैसे डिरेल हुए इसकी जांच भी की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सबसे राहत की बात है कि इस ट्रेन हादसे की वजह से कोई भी रूट प्रभावित नहीं हुआ है।
यह भी राहत भरी बात है कि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। रेल हादसा (Train Accident) किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच की जा रही है। हादसे की जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है, जो रिपोर्ट देगी।