Now trains and tracks will be closely monitored: इधर आए दिन ट्रेन हादसों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। ट्रेन हादसों को रोकने और पटरिया की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में कैमरे लगाए जाएंगे।
एक ट्रेन में आठ कैमरे लगे रहेंगे, जो निरंतर निगरानी करेंगे। ट्रेन के इंजन के सामने, कोच के कॉरिडोर में और ट्रेन के बाहर कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया 3 महीने के अंदर पूरी कर ली जाएगी।
प्रिया तंत्र को किया जाएगा मजबूत
रेल मंत्रालय पटरियों की सुरक्षा के लिए खुफिया तंत्र को और मजबूत करेगा। सभी राज्यों के डीजीपी को रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है।
ट्रेनों में कैमरे लगे होने से पटरियों में अगर कुछ रखा गया है, तो उसकी जानकारी मिल जाएगी और दुर्घटना की आशंका को खत्म किया जा सकेगा।
रेलवे बोर्ड ने दिया है यह निर्देश
रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन को निर्देश दिये हैं कि वे पटरियों के आसपास से इस्तेमाल में नहीं आ रही सभी इंजीनियरिंग सामग्री, रेल सामग्री और अन्य उपकरणों को तुरंत हटा दें।
रेलवे पटरियों पर गैस सिलेंडर, सीमेंट ब्लॉक आदि जैसी विभिन्न प्रकार के अवरोधक रखकर सुरक्षित रेल परिचालन को बाधित करने के मकसद उपद्रवियों द्वारा कथित प्रयास किए जाने की कुछ घटनाओं के बाद, बोर्ड ने सभी जोनों को नौ सितंबर से एक सप्ताह लंबा सुरक्षा अभियान शुरू करने को कहा है।
गौरतलब है कि रेल पटरियों पर किसी भी प्रकार की वस्तु रखना या उससे छेड़छाड़ करना एक दंडनीय अपराध है।