गया/कोडरमा: गया कोडरमा रेल खंड के गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन (Gurpa-Paharpur Station) के किलोमीटर 426/21-23 के बीच कोडरमा (Kodarma) से गया (Gaya) जा रही मालगाड़ी इंजन का पेंट्रो ओवर (pantro over) हेड तार में फंसने से तीन घंटा तक रेल परिचालन (Rail Operations) बाधित रहा।
पेंट्रो में ओवर हेड तार फसने से 500 मीटर ट्रैक्शन तार क्षतिग्रस्त हो गया। घटना प्रातः चार बजकर 58 मिनट पर हुआ था। जिसे आठ बजे तक ठीक कर दिया गया।
ट्रैक्शन तार क्षतिग्रस्त (Traction wire damaged) होने से अप एव डाउन लाइन से आने जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेन एव मालगाड़ी पीछे के सभी स्टेशन पर रुकी रही। सुबह आठ बजे बाद तार ठीक होने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।
कोडरमा से खुली मालगाड़ी गया कि ओर जा रही थी
रेल कर्मियों ने बताया सुबह कोडरमा से खुली मालगाड़ी गया कि ओर जा रही थी। माल गाड़ी इंजन का पेंटो ढीला होने के कारण ओवर हेड तार में फस गया। जिससे तार क्षतिग्रस्त हो गया।
इस कारण बिजली (Electricity) बंद हो गई और मालगाड़ी स्वतः रुक गई। ड्राइवर उक्त जानकारी स्टेशन मास्टर एव कंट्रोल को दिया। सूचना पाकर विभागीय कर्मी घटना स्थल पर आकर टूटे तार एव पेंट्रो क्लिप को ठीक किया।
घटना की जानकारी पाकर एडीआरएम अशोक कुमार,सीनियर डीएसओ मनीष कुमार पहाड़पुर आकर घटना की जानकारी लेते हुए इंजन का पेंटो जांच किए। साथ ही मालगाड़ी के ड्राइवर से जानकारी लिए।