Indian Railway Alert!: रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) के मुरी-कोटशिला रेलखंड में फुटओवर ब्रिज (Foot over bridge) का निर्माण किया हो रहा। इसे लेकर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया है।
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुझा Express 22 जनवरी को अपने निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट विलंब से धनबाद से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 13503 बर्द्धमान-हटिया Express रविवार को अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से बर्द्धमान से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका Express रविवार को अपने निधर्धारित समय से 30 मिनट विलंब से रांची से प्रस्थान करेगी।
हटिया-खड़गपुर समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित राहेंगी। ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस 23, 27 एवं 28 जनवरी को आद्रा स्टेशन तक ही आएगी व वहीं से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 22, 23, 24 एवं 27 जनवरी को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार व मुरी होकर चलेगी।