Threat on Vande Bharat Express: एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को उड़ाने की धमकी भरा मैसेज (Threat Message) मिला है।
इसके बाद से रेलवे (Railway) में सतर्कता बढ़ा दी गई है। यह धमकी भरा मैसेज एक रेलवे कर्मचारी के ही मोबाइल पर आया था।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, किसी ने नार्दन फ्रंटियर रेलवे (असम) की ओर वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी से जुड़ा मैसेज WhatsApp के माध्यम से एक रेलकर्मी के पास भेजा था।
इसके बाद हाजीपुर जोन RPF के IG ने बिहार के पटना, झारखंड रांची, एमपी भोपाल व यूपी लखनऊ के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा था, जिसमें धमकी की सूचना के साथ ट्रेन सुरक्षा को लेकर सतर्कता का आदेश जारी किया गया है।
झारखंड रांची की विशेष शाखा ने सभी जिलों में पत्र भेजकर सतर्कता व सुरक्षा पर जोर दिया है।