गुमला में रेलवे ने नाबालिग को चाइल्ड लाइन को सौंपा

Central Desk
1 Min Read

गुमला: घर से भागे एक नाबालिग युवक अनारूल्लाह (15) पुत्र फराजल शेख ग्राम पिंडारी थाना मैनाटांड़ जिला प. चंपारण (बिहार) को रांची रेल मंडल के गोविंदपुर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ टीम ने रेस्क्यू कर उसे चाईल्ड लाईन के जिम्मे सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार गोविन्दपुर रोड रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान लगभग 11.20 बजे देखा गया कि एक नाबालिग लड़का प्लेटफार्म नंबर – 02 पर अकेला बैठा हुआ था। वह गंदे कपड़े पहने हुए भूखा-प्यासा लग रहा था।

पूछने पर उसने अपना नाम और पता उपरोक्त बताया और यह भी बताया कि वह अपने घर से भागकर गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा है। आरपीएफ आउट पोस्ट गोविंदपुर रोड के अधिकारी और स्टॉफ द्वारा नहला धुला कर खाना खिलाया गया ।

साथ ही उसके परिजन को सूचित किया गया। तमाम औपचारिकता के बाद उस बालक को चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया गया ।

इस मौके पर आरपीएफ टीम के अधिकारी एसआई वीके रॉय, आरक्षक एम.प्रसाद, आरक्षक ए जे अंसारी,आरक्षक सागर कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे ।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article