ट्रेन हादसे की जिम्मेदारी रेल मंत्री स्वयं लें: राजेश ठाकुर

ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना न घटे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ओडिशा में बालासोर में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर (Terrible collision of three trains) में यात्रियों की मौत पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने गहरा शोक संवेदना प्रकट किया है। साथ ही मृतकों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रेल हादसे (Train Accident) में जो भी यात्रियों की मृत्यु हुई है उनके परिवार के साथ पूरा कांग्रेस परिवार संवेदना व्यक्त करता है एवं इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।

इस घटना की जिम्मेदारी रेल मंत्री स्वयं लें

ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना (Accident) न घटे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करे और इस घटना की जिम्मेदारी रेल मंत्री स्वयं लें।

Share This Article