जमशेदपुर : South Eastern Railway दक्षिण पूर्व रेलवे दीघा-विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू कर रही है जो प्रत्येक शुक्रवार को शाम पांच बजकर 25 मिनट पर दीघा से रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 07:50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
जबकि डाउन ट्रेन 08564 विशाखापट्टनम से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 06:35 बजे दीघा पहुंचेगी।
ट्रेन में दो एसी टू-टियर, तीन एसी थ्री टियर, आठ स्लीपर व छह जनरल डिब्बे होंगे।
कंठी, तमलुक, पंसकुरा, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, आदि स्टेशन में ट्रेन का ठहराव होगा।