सहरसा में रेल पुलिस को मिली पटरी किनारे अज्ञात शव

Central Desk
1 Min Read

सहरसा: रेलवे वाशिंग पीट स्थित रेल पटरी के किनारे रविवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक का शव देखने भारी भीड़ लग गई वहीं लोगों ने तरह तरह के कयास लगाते रहे।

भीड़ में शामिल लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है कि किसी ने उक्त युवक को मारकर साक्ष्य छुपाने के लिए रेलवे पटरी के किनारे फेक दिया गया है।

पुलिस जांच के बाद ही असली कारण का पता चलेगा। सूचना पाकर जीआरपी ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक का शव मिला है।

जिसे देखने से प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त युवक ट्रेन से सफर के दौरान किसी ट्रेन से गिरने से बुरी तरह जख्मी होने के कारण उसकी मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए शव का फोटोग्राफी कराया गया है वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article