Ranchi Operation Dignity: रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) ने रांची स्टेशन से ऑपरेशन डिगनीटी (Operation Dignity) के तहत एक महिला को उसके परिवार से मिलाया।
शनिवार को RPF से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 13319 दुमका Ranchi Express में अकेली बैठी मिली। संदेह होने पर आरपीएफ ने महिला से पूछताछ की । इसमें कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया।
निरीक्षक एस के झा की ओर से पूछताछ में उसने अपना नाम बदला हुआ नाम कमला बताया। महिला बिहार के भागलपुर की रहनेवाली है। वो घर से भागकर यहा आई थी।
महिला के कोई मोबाइल नंबर नहीं बताने पर निरीक्षक ने Local Police भागलपुर से संपर्क किया और घटना के बारे मे बताया । बाद में महिला की चचेरी बहन RPF पोस्ट रांची पहुंची ।
इसके बाद सत्यापन के बाद महिला को उसे सौंप दिया गया। मामले में पता चला कि महिला की मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर थी।