Liquor in Hatia Railway Station: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हटिया रेलवे स्टेशन के ट्रेन से शराब बरामद किया है।
शनिवार को RPF से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सतर्क के तहत RPF हटिया को ट्रेन संख्या 12877 के कोच अटेंडेंट (Coach Attendant) विकास गोस्वामी के जरिये सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में Washing Line में एक ब्लैक रंग का बैग रखा हुआ है।
सूचना के बाद RPF टीम वहां पहुंची और बैग चेक किया तो पाया कि 21 शराब की बोतलें कोच संख्या जी 14 में चार नम्बर सीट के नीचे रखी हुई थी।
इसके बारे मे उसका कोई मालिक खोजबीन करने पर नहीं मिला। बाद ने सभी शराब (Liquor) को ज़ब्त कर हटिया पोस्ट लाया गया, जिसे आबकारी विभाग (Excise Department) को सौंप दिया गया।