Railway Recruitment 2024 : रेलवे (Railway) में नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला (Rail Coach Factory Kapurthala) के विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस (Handyman) के पदों पर बंपर भर्ती (Recruitment) की जा रही है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री होनी चाहिए।
जानिए उम्र सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र (Age) कम से कम 15 साल होनी चाहिए।
वहीं ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 31.03.2024 के मुताबिक की जाएगी। साथ ही सभी आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल (General), OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
वहीं SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देने होंगे।
ऐसे करें आसानी से आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाएं।
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक (Link) पर क्लिक करें।
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स (Documents) की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।
आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://rcf.indianrailways.gov.in/