Railway Recruitment : रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल पश्चिमी रेलवे (West Railway) ने 5,000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर आज यानी 23 सितंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इस भर्ती के माध्यम से अप्रेंटिस (Apprentice) के कुल 5066 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है।
आवश्यक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जरूरी है कि 10वीं में उनके काम से कम 50% अंक हो।
तीसरी पात्रता ये है कि कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन करने के लिए एज लिमिट 15 से 24 साल है।
आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों की खास बात ये है कि इन पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है। मेरिट के बेसिस पर उनका चयन किया जाएगा।
10वीं के अंक और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और उसके आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा। चनय के लिए इंडियन गवर्नमेंट के अप्रेंटिसशिप नियमों का पालन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
आरआरसी डब्ल्यूआर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹100 फीस देनी होगी। यह भी जान लें की आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है।