धनबाद: ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के खुशखबरी है। खासकर धनबाद और भुवनेश्वर (Dhanbad and Bhubaneshwar) के रूप में यात्रा करने वालों को इससे ज्यादा लाभ होने वाला है।
जी हां! पिछले ढाई साल से बंद चल रही Dhanbad-Garibarath Train की एक बार फिर Railway को याद आ गई है। ऐसे में रेलवे ने 15 अगस्त से पहले स्पेशन ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे इसके तहत 12 अगस्त से भुवनेश्वर और 13 अगस्त से धनबाद से स्पेशल ट्रेन चलेगी।
कोरोना के कारण ढाई साल से गरीब रथ नहीं चल रही थी।रेलवे बोर्ड के आदेश पर East Coast Railway ने गरीब रथ की जगह Special Train चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इस संबंध में ईसीओआर के CPTM ने पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे को पत्र भेज कर जानकारी दी है। प्रस्ताव के अनुसार Poor Chariot की जगह 20 पारंपरिक बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय हुआ है। ट्रेन दोनों ओर से 21-21 ट्रिप चलेगी।
स्पेशल ट्रेनों के चलने का दिन निर्धारित किया
धनबाद-भुवनेश्वर Special Train सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार को और भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
धनबाद से ट्रेन 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 व 31 अगस्त तथा 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 व 28 सितंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 अगस्त तथा 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 और 27 सितंबर को Train भुवनेश्वर से चलेगी।
बता दें कि रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को कोरोना में बंद हुई ट्रेनों को फिर से चलाने का आदेश दिया था। ऐसे में अब यात्रियों को शायद कोई परेशानी न हो।