न्यूज़ अरोमा कोडरमा: कोडरमा आरपीएफ ने रविवार को तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 अडडी बंग्ला दुर्गा मंडप के बगल में लोटस टूर एंड ट्रेवल नामक दुकान में अवैध तरीके से रेलवे की टिकट का कालाबाजारी करने वाले संचालक निशांत तर्वे को छापामारी कर रेल टिकट के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल आए दिन रेल टिकट की दलाली को लेकर छापामारी अभियान चलाकर कई टिकट दलालों को धर दबोचा है।
आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि निशांत तर्वे अपने दुकान में अपने कंप्यूटर में पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल कर तत्काल अड्डा नामक सॉफ्टवेयर बनाकर रेलवे का टिकट अवैध तरीके से बनाकर रेलवे के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था।
उसे मौके से गिरफ्तार कर दुकान में रखकर इस्तेमाल कर रहे उक्त लैपटॉप, प्रिंटर, बैटरी आदि को जब्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके पास से लाखों का टिकट बरामद हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।