रेलवे में इन पदों पर निकलीं वैकेंसी, ये कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट konkanrailway.com पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2023 है

News Aroma Media
2 Min Read

Railway Trainee Apprentice Recruitment : कोंकण रेलवे की तरफ से एक भर्ती (Konkan Railway Recruitment) नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट konkanrailway.com पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2023 है।

कितने पदों पर भर्ती

इस भर्ती अभियान के जरिए कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Konkan Railway Corporation Limited) में ट्रेनी अप्रेंटिस के 190 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।

रेलवे में इन पदों पर निकलीं वैकेंसी, ये कर सकते हैं अप्लाई - Vacancy on these posts in Railways, you can apply

उम्र सीमा

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

इस भर्ती में अभियान के तहत ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों (Graduate Apprentice Posts) पर चयनित अभ्यर्थियों को 9 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

जबकि डिप्लोमा अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड (Stipend) दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार Shortlist किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया (Document Verification Process) के लिए बुलाया जाएगा। सभी स्टेप्स पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी।

Share This Article