यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची और टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द

Digital Desk
2 Min Read

Indian Railway Update: झारखंड के टाटानगर और रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने एक ट्रेन का रूट भी बदल दिया है।

यदि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।

रद्द की गई ट्रेनें

जमशेदपुर से नई दिल्ली और पुरी के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) 26 फरवरी को रद्द रहेगी, वहीं पुरी से दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) भी 28 फरवरी को नहीं चलेगी। इसके अलावा, टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (18101) को 26, 28 फरवरी और 2 मार्च को रद्द किया गया है।

आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (12874) 26 फरवरी को रद्द रहेगी, जबकि हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12443) 27 फरवरी को रद्द कर दी गई है।

26 फरवरी से 28 फरवरी तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12873) – 27 फरवरी

- Advertisement -
sikkim-ad

आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस (12816) – 26 और 27 फरवरी

आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस (12826) – 26 फरवरी

रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस (12825) – 27 फरवरी

भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस – 26 फरवरी

नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12282) – 27 फरवरी

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12817) – 28 फरवरी

इस ट्रेन का बदला गया रूट

रेलवे ने रांची-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस (18609) को 26 फरवरी को बदले हुए मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, झांसी होते हुए बीना से अपने मुख्य मार्ग पर लौटेगी।

Share This Article