धनबाद: यदि आप भी बिहार में रहते हैं और छठ महापर्व अपने गांव-घर में जाकर मनाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन का टिकट नहीं मिलने के कारण परेशान हैं तो आपकी यह परेशानी अब दूर होने वाली है।
जी हां, धनबाद और आसपास रहने वाले उत्तर बिहार के लोगों के लिए राहत वाली खबर है। उन्हें छठ से पहले गांव तक पहुंचाने के लिए अब सीधी ट्रेन मिलेगी।
रेलवे ने धनबाद से सीतामढ़ी के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड की मुहर के बाद सोमवार को पूर्व मध्य रेल ने इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया।
दोनों ओर से दो-दो फेरे लगाएगी ट्रेन
छठ स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से दो.दो फेरे लगाएगी। धनबाद से 6 और 13 नवंबर तथा सीतामढ़ी से 7 और 14 नवंबर को चलेगी। इस ट्रेन के चलने से धनबाद समेत बंगाल और संताल में बसे उत्तर बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
इन स्टेशनों पर होगा स्टाॅपेज
धनबाद से चलने वाली ट्रेन बराकर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, बछवारा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, लहेरियासराय, दरभंगा, कमतौल और जनकपुर रोड।