घने कोहरे के चलते रेलवे ने की 315 ट्रेनें की रद्द, 19 ट्रेनों को किया डाइवर्ट

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: सर्द मौसम में घने कोहरे और कुछ अन्य कारणों से शुक्रवार को रेलवे (Railway) ने 315 ट्रेनें रद्द कर कर दी। देश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा (Fog) छाया है।

रेलवे ने शुक्रवार को 315 ट्रेनें रद्द कर कर दी। इनमे से 268 ट्रेनों (Trains) को पूरी तरह रद्द कर दिया है। जबकि 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

13 ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए रिशिड्यूल (Reschedule) भी किया गया है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।

रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर (Passanger), मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां (Express Trains) शामिल हैं। इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, UP, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। नई दिल्ली (New Delhi) आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को शुक्रवार को रद्द किया गया है।

घने कोहरे के चलते रेलवे ने की 315 ट्रेनें की रद्द, 19 ट्रेनों को किया डाइवर्ट - Railways canceled 315 trains due to dense fog, diverted 19 trains

- Advertisement -
sikkim-ad

इन ट्रैन को किया गया कैंसिल

आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल (Trains Canceled) हुई हैं उनमें एक्सप्रेस जींद दिल्ली जंक्शन, सुपरफास्ट चंडीगढ़, सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल (North East Express Kamakhya – Anand Vihar Terminal), डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डेकर एसी आनंद विहार, लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी, ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट, विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर और अमृतसर जंक्शन (Amritsar Junction) और अजमेर (Ajmer) के बीच चलने वाली कई रेल गाडयां शामिल हैं।

इसके अलावा कोहरे के चलते कई ट्रेनें 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Trains) शामिल हैं।

TAGGED:
Share This Article