Ranchi Train Canceled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के नागपुर मंडल पर Non Interlocking का काम चल रहा है।
इसके कारण दिसंबर में सूरत और मुंबई जाने वाली ट्रेनों को रद्द (Trains Canceled) कर दिया है। ऐसे में आने वाले समय में रांची से मुंबई और सूरत जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
– ट्रेन संख्या 12812 – हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस – आठ और नौ दिसंबर को हटिया से रद्द
-ट्रेन संख्या 12811 – लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस – 10 और 11 दिसंबर को रद्द
-ट्रेन संख्या 13425 – मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस – दो और नौ दिसंबर को रद्द
-ट्रेन संख्या 13426 – सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस – चार और 11 दिसंबर को सूरत से रद्द।