गर्मी पर कोहरे को वजह बता रेलवे यहां रद्द कर रहा ट्रेनें, बढ़ी परेशानी

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: राजधानी पटना सहित राज्यभर में कहीं भी कोहरे की स्थिति नहीं बन रही है। यहां तक कि बिहार से सटे पड़ोसी राज्यों में भी कोहरा पूरी तरह खत्म हो चुका है, लेकिन रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को अब भी कोहरा ट्रेनों के परिचालन में बाधा डाल रहा है।

इसी तर्क के सहारे पूर्व मध्य रेलवे पटना समेत जोन के अलग-अलग स्टेशनों से आने-जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों के रद्द होने से पूर्व में आरक्षण करा चुके यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

पूर्व मध्य रेल ने पांच जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया है, जबकि दो जोड़ी ट्रेनों को एक अप्रैल तक के लिए पूरी तरह निरस्त कर दिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने इसकी सूचना निकाल दी है।

खास बात यह है कि जिन ट्रेनों को रद्द किए जाने की घोषणा हुई है, उनमें सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें हैं, जिनमें खासकर पटना से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति, पाटलिपुत्र से आने-जाने वाली कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

भागलपुर आनंद विहार स्पेशल, गया नई दिल्ली महाबोधि स्पेशल ट्रेन समेत कुल पांच जोड़ी ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द होंगी।

पूर्व मध्य रेल ने अलीपुरद्वार से दिल्ली और दिल्ली से अलीपुरद्वार स्पेशल ट्रेन के अलावा अजमेर सियालदह तथा सियालदह अजमेर स्पेशल को एक अप्रैत तक के लिए पूरी तरह निरस्त कर दिया है।

वहीं, ट्रेनों के रद्द होने को लेकर बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव शोएब कुरैशी ने कहा कि रेलवे यात्रियों को जानबूझकर कर परेशानी में डाल रहा है।

Share This Article