भुवनेश्वर-धनबाद ट्रेन के परिचालन पीरियड में रेलवे ने किया विस्तार, अब यह ट्रेन…

Central Desk
1 Min Read

Railways Extended Operating Period: ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (Via Ranchi) के परिचालन पीरियड (Operating Period) में रेलवे ने विस्तार का आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन (Bhubaneswar-Dhanbad Special Train) 30 अप्रैल से 29 जून तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से चलेगी।

ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 01 मई से 30 जून तक प्रतिदिन धनबाद (Dhanbad) से रवाना होगी।

रांची-गोड्डा में अतिरिक्त कोच लगेगा

यात्रियों की भीड़ व प्रतीक्षा सूची लंबी होने के कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 18 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी Sleeper Class का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

Share This Article