रांची: रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर स्थित दुर्गा मंदिर को हटाने को लेकर रेलवे ने नोटिस जारी कर दिया है।
बताया जाता है कि दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने स्टेशन पुनर्विकास के कारण दुर्गा मंदिर को खाली करने के संबंध में दुर्गा मंदिर कमेटी, साउथ रेलवे कॉलोनी को पत्र भी लिखा है।
दुर्गा कमेटी को लिखे गए अपने पत्र में रेलवे ने कहा…
दुर्गा कमेटी को लिखे गए अपने पत्र में रेलवे ने कहा है कि दुर्गा मंदिर (Durga Temple) को जल्द से जल्द खाली कर दें। क्योंकि, यह क्षेत्र स्टेशन पुनर्विकास के क्षेत्र में आता है।
इसलिए रेलवे का आग्रह है कि सूचना प्राप्ति के बाद अति शीघ्र मंदिर को खाली कर दें ताकि रेलवे का कार्य समय पर हो सके।