नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार के गठन के बाद से रेलवे में अबतक तकरीबन पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई है।
लोकसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक अनुपूरक प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के गठन के बाद से अब तक 3,44,646 लोगों को नौकरी दी गई और 1,40,713 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
वैष्णव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और सारी नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।
सुनील कुमार मंडल के पूछे सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने आगे कहा कि रेलवे में लगातार भर्तियां हो रही हैं और इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत नही पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में विशेष भर्ती अभियान रेलवे ने चलाया था क्योंकि उस वक्त नियुक्तियां बाधित हुई थी।