मेदिनीनगर: रेलवे (Railway) के डाल्टनगंज चेकिंग स्क्वायड (Daltonganj Checking Squad) ने रविवार को लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में अभियान चलाकर 121 बेटिकट यात्रियों से एक लाख एक हजार 150 रुपये जुर्माना वसूला।
ट्रेनों में अभियान
CIT बीएम पांडेय ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अधिक से अधिक राजस्व जुटाने के उद्देश्य से चेकिंग टीम ने ट्रेनों में अभियान चलाया।
अभियान में TTE बी गंझू, कुमार अक्षय, रविन्द्र कुमार दुबे, आरपी सिंह, दिलीप कुमार, ABC तिर्की, बैकुंठ यादव एवं RPF के जवान शामिल थे।