न्यूज़ अरोमा रांची: ग्लोबल महामारी कोरोना से उबरने में जुटे रेलवे ने अपने पैसेंजर्स को फिर से झटका दिया है।
जेनरल टिकट जारी करने के ताजा आदेश के बाद इसे वापस ले लिया गया है। नए आदेश के मुताबिक, अभी जेनरल टिकट नहीं मिलेंगे।
इससे गंतव्य तक जाने में आम लोगों की परेशानियां फिर से बढ़ गई है।
बता दें कि बीते 8 दिसंबर को रेलवे की ओर से जारी आदेश के बाद संक्रामक और जानलेवा बीमारी के कारण लंबे समय से बंद रेलवे के टिकट काउंटर खुल गए हैं। यहां आम रेलयात्रियों को जेनरल टिकट उपलब्ध कराया जा रहा था।
लेकिन अब नए आदेश के बाद ट्रेन के यात्रियों की मायूसी बढ़ने वाली है।
अभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें नहीं
नए आदेशों के मुताबिक, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री अभी जनरल टिकट पर यात्रा नहीं कर सकेंगे। स्टेशन में एंट्री से लेकर सफर तक सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को अनुमति दी जाएगी।
रेल मंत्रालय की ओर से सभी जोनल रेलवे को जेनरल टिकट जारी नहीं करने के आदेश से अवगत करा दिया गया है।
ऐसे में अब साफ हो गया है कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के बीच अभी सामान्य स्थिति में चलने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें नहीं चलेंगी।
क्या था पहले का आदेश
भारतीय रेल की ओर से जारी पुराने आदेश के मुताबिक, सभी रेलवे जोनल कार्यालयों को जेनरल टिकट जारी किए जाने थे।
इस आदेश के तहत टिकट काउंटर से जेनरल टिकट जारी करने के लिए संबंधित जोन में चल रही ट्रेनों में यात्रा के लिए तमाम एहतियात के साथ टिकट जारी करने की छूट दी गई थी।
रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विपुल सिंघल ने जोनल रेलवे को संबंधित इलाके में परिस्थिति का आकलन कर टिकट खिड़की खोलने का निर्देश दिया था।
इसके साथ ही रेलवे की ओर से जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा भी शुरू की गई थी।
रेलवे के नए आदेश के बाद अब रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से जेनरल टिकट की बिक्री नहीं की जा सकेगी।