रेलवे ने भारतीय डाक विभाग के साथ शुरु की डोर-टू-डोर डिलीवरी सेवा

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय डाक और भारतीय रेलवे का एक ‘संयुक्त पार्सल उत्पाद’ (जेपीपी) विकसित किया जा रहा है, जिसमें डाक विभाग द्वारा प्रारंभिक और अंतिम छोर कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

यह जानकारी रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

उन्होंने बताया कि जेपीपी का उद्देश्य प्रेषक के परिसर से पार्सल लेना, बुकिंग करना और पाने वाले के घर पर डिलीवरी करना जैसे समग्र पार्सल समाधान उपलब्ध करा कर व्यवसाय-से-व्यवसाय और व्यवसाय-से-ग्राहक को लक्षित करना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे और भारतीय डाक द्वारा जेपीपी को पायलट परियोजना के आधार पर शुरू किया गया है। पायलट परियोजना की पहली सेवा 31 मार्च, 2022 को सूरत से वाराणसी के लिए शुरू की गई है।

Share This Article