जमशेदपुर: Railway Board (रेलवे बोर्ड) ने भगवान बिरसा मुंडा (Bhagwan Birsa Munda) के नाम पर चलाए जा रहे झाड़ग्राम- पुरूलिया बिरसा मुंडा एक्सप्रेस (Jharagram-Purulia Express) और टाटानगर-चाकुलिया लोकल ट्रेन (Tatanagar-Chakulia Local Train) को स्थाई रूप से बंद कर दिया है।
ये ट्रेनें कोरोना काल में बंद की गई थीं। लोगों को आशा थी कि अन्य ट्रेनों की तरह ये ट्रेनें भी शुरू होंगी, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने इसे स्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया।
यह जानकारी दक्षिण-पूर्व (South-Eastern) रेलवे के सहायक परिवहन प्रबंधक कौशिक मुखर्जी (Kaushik Mukherjee) ने चाकुलिया पैसेंजर एसोसिएशन (Chakulia Passenger Association) के मनिंद्र नाथ पालित (Manindra Nath Palit) को भेजे गए पत्र (Letter) में दी है।
अब स्थाई तौर पर बंद
पत्र में कहा है कि कोरोना काल (Covid-19) से पहले चलने वाली झाड़ग्राम पुरुलिया बिरसा मुंडा एक्सप्रेस तथा टाटानगर चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) अब स्थाई तौर पर बंद कर दी गई है।
इनका परिचालन (Operate) नहीं होगा। रेलवे ने इस रूट की अधिकांश पैसेंजर को शुरू कर दिया है।
बता दें कि चाकुलिया रेल पैसेंजर एसोसिएशन ने 22 अगस्त को रेलवे को एक मांग पत्र भेजा था, जिसका जवाब रेलवे ने करीब 2 महीने बाद भेजा है।
खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर DCM राजेश कुमार ने बताया कि देशभर में करीब 110 ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। इसमें ये दोनों ट्रेनें भी शामिल हैं।
राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा बोगी
नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Delhi-Ranchi Rajdhani Express) में 26 अक्टूबर को वातानुकूलित-3 टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा, जबकि नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में 29 अक्टूबर को वातानुकूलित-3 टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
दरभंगा (Darbhanga), और मधुबनी (Madhubani) जाने वाली ट्रेन भी फुल
समस्तीपुर (Samastipur) , दरभंगा (Darbhanga), और मधुबनी (Madhubani) जाने वाली ट्रेन भी छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) से पहले ही फुल हो गयी है।
18105 राउरकेला जयनगर (18105) में 27 अक्टूबर को 305 वेटिंग लिस्ट चल रहा है, जबकि 29 अक्टूबर को वेटिंग लिस्ट (Waiting List) की संख्या 62 है।
रांची (Ranchi) के रास्ते दरभंगा तक चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (17007) में भी टिकट उपलब्ध नहीं हैं। इस ट्रेन में 30 अक्टूबर तक टिकट उपलब्ध नहीं है।