देवघर में अवैध कब्जे पर चला रेलवे का ‘चाबुक’

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रेल प्रशासन ने आज बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित रेलवे की जमीन पर की गई अनाधिकृत निर्माणों के विरोध कार्रवाई की है।

बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित होलीडे होम के निकट, बंगला सं. 20 के निकट और समपार फाटक सं. 6 के निकट अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा लगभग छह अनाधिकृत निर्माण किए गए थे और उन पर कब्जा किया गया था।

उन्हें खाली कराने को लेकर अनाधिकृत कब्जाधारकों को सेक्शन-IV एवं V के तहत नोटिस दिया गया था।

इस संबंध में आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

आसनसोल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के साथ उक्त निर्माणों को ध्वस्त/खाली करा दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने इस अभियान को लेकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय कर रखा था।

Share This Article