नई दिल्ली: रेलवे छात्रों की सुविधा के लिए बरेली-दिल्ली, हापुड़-लखनऊ तथा सहारनपुर-लखनऊ के बीच तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली जेल वार्डन और फायरमेन परीक्षा के लिए परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। ये सभी रेलगाड़ियां पूरी तरह आरक्षित रेलगाड़ियां हैं।
बरेली-दिल्ली जं-बरेली स्पेशल रेलगाड़ी
रेलगाड़ी संख्या 04301 बरेली-दिल्ली जं. स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18 व 19 दिसम्बर को बरेली से रात्रि 11 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 04.15 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 04302 दिल्ली जं-बरेली स्पेशल रेगलाड़ी 19 व 20 दिसम्बर को दिल्ली जं से सांय 06.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 00.10 बजे बरेली पहुंचेगी।
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी गाजियाबद, हापुड, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
हापुड़-लखनऊ-हापुड़ स्पेशल रेलगाड़ी
रेलगाड़ी संख्या 04304 हापुड-लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18 व 19 दिसम्बर को हापुड से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 04.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 04303 लखनऊ-हापुड स्पेशल रेलगाड़ी 19 व 20 दिसम्बर को लखनऊ से सांय 7 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.30 बजे हापुड पहुंचेगी।
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ और आलमनगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
सहारनपुर-लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी
रेलगाड़ी संख्या 04306 सहारनपुर-लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18 व 19 दिसम्बर को सहारनपुर से सांय 06.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 04.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 04305 लखनऊ-सहारनपुर स्पेशल रेलगाड़ी 19 व 20 दिसम्बर को लखनऊ से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 04.50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।
रास्ते में यह स्पेशल रेलगाड़ी रूड़की, लक्सर जं, नज़ीबाबाद, नगीना, धामपुर, सिहोहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ और आलमनगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।