नई दिल्ली: रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 5 जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।
यह जानकारी उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
01.04782/04781 रेवाड़ी-बठिंडा-रेवाड़ी दैनिक अनारक्षित स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04782 रेवाड़ी-बठिंडा- दैनिक अनारक्षित स्पेशल 5 मार्च से आगामी सूचना तक रेवाड़ी से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 04.45 बजे बठिंडा पहुंचेगी ।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04781 बठिंडा-रेवाड़ी दैनिक अनारक्षित स्पेशल 5 मार्च से आगामी सूचना तक बठिंडा से सांय 05.10 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 01.05 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी ।
मार्ग में यह रेलगाड़ी किशगनढ बालावास, जाटूसाना, नागल पठानी हाल्ट, कोसली, सुधर्ना, अमरिली, झरिता, पतुवाश कहराणा, चारखी दादरी, फतेहगढ हरियाणा, मनहेस, धना लांदनपुर, भिवानी, सुई, बवानी खेडा, जीताखेडी, औरगाबाद, हांसी, भयोर, सतरोड, हिसार, नयौली कलां, जारबोज खेडा, मंडी आदमपुर, खतरांकला, भटटु, मेहरनवाला हॉल्ट, डिंग, जोधका, सूचनकोहली, बाजेकल, सिरसा, बारागुडा, सुखचेन, कोलीनगर, रतनगढ संकगल, रमण, बागी निहाभासई, मतवाला कोट बखतु, शेरगढ और गहरीमाग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
रेवाड़ी-फ़ाजिल्का-रेवाड़ी अनारक्षित दैनिक स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04729 फ़ाजिलका- रेवाड़ी अनारक्षित दैनिक स्पेशल 7 मार्च से आगामी सूचना तक रेवाड़ी से सुबह 04.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 04.00 बजे फ़ाजिल्का पहुंचेगी।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04730 फ़ाज़िल्का-रेवाड़ी अनारक्षित दैनिक स्पेशल 8 मार्च से आगामी सूचना तक फ़ाज़िल्का से सुबह 08.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी ।
मार्ग में यह रेलगाड़ी किशगनढ बालावास, जाटूसाना, नागल पठानी हाल्ट, कोसली, सुधर्ना, अमरिली, झरिता, पतुवाश कहराणा, चारखी दादरी, फतेहगढ हरियाणा, मनहेस, धना लांदनपुर, भिवानी, सुई, बवानी खेडा, जीताखेडी, औरगाबाद, हांसी, भयोर, सतरोड, हिसार, नयौली कलां, जारबोज खेडा, मंडी आदमपुर, खतरांकला, भटटु, मेहरनवाला हॉल्ट, डिंग, जोधका, सूचनकोहली, बाजेकल, सिरसा, बारागुडा, सुखचेन, कोलीनगर, रतनगढ संकगल, रमण, बागी निहाभासई, मतवाला कोट बखतु, शेरगढ, गहरीमाग, बठिंडा, चंद भान, गंगसर जैतू, अजीतगिल मट्टा, रोमाना अलबेल सिंह, कोटकपूरा, वॉन्डर जाताना, बरीवाला, नभावल वाली, चारवान, मुक्तसर, बधाई बालमगढ़, भागसर, लखेवाली, शेरनवाला, चाक पाखेवाला और चाक बनवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर अनारक्षित दैनिक स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04735 श्रीगंगानगर-अम्बाला अनारक्षित दैनिक स्पेशल तत्काल प्रभाव से आगामी सूचना तक श्रीगंगानगर से पूर्वाह्न 11.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 07.30 बजे अम्बाला पहुंचेगी ।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04736 अम्बाला- श्रीगंगानगर अनारक्षित दैनिक स्पेशल 6 मार्च से आगामी सूचना तक अम्बाला से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान करके दोपहर 03.10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी ।
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी हिंदुमल कोट, कोठा पक्की, बकयान वाला, पंज कोसी, किला वाली पंजाब, अबोहर, बहावल वसी, पक्की, मलोट, फकरसर, दिडवाहा, बुलुमाना, बहमन सीवाना, बठिंडा, बठिंडा कैंट, भुच्चु, लहरा मोहब्बत, रामपुरा फूल, जेतुक, तपा, धूनस, हरियाअया, बरनाला, सेखा, अलाल, धुरी, कुलसेरी, छिनतनवाला, ककराला, लाभा, धबलान, पटियाला कैंट, पटियाला, डाउन कलां, कौली, राजपुरा, संभु और अम्बाला सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
दौलतपुर चौक-दिल्ली जं. दैनिक स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04554 दौलतपुर चौक-दिल्ली जं. दैनिक स्पेशल 7 मार्च से अग्रिम सूचना तक दौलतपुर चौक से रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 5 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 04553 दिल्ली जं.-दौलतपुर चौक अनारक्षित दैनिक स्पेशल 8 मार्च से अग्रिम सूचना तक दिल्ली जं. से रात्रि 10.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.20 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी।
मार्ग में यह दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी ऊना हिमाचल, नंगलडैम, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, रूपनगर, कुराली, मोरिंडा, बस्सी पठाना,फतेहगढ़ साहिब, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला सिटी, अम्बाला कैंट, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, समालखा, गन्नौर, सोनीपत, नरेली, बादली, और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशओं में ठहरेगी ।
नंगलडैम-दौलतपुर चौक-नंगलडैम दैनिक स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04513 नंगलडैम-दौलतपुर चौक दैनिक स्पेशल 7 मार्च से अग्रिम सूचना तक नंगलडैम से सांय 06.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 07.25 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी ।
वापसी दिशा में 04514 दौलतपुर चौक-नंगलडैम दैनिक स्पेशल 9 मार्च से अग्रिम सूचना तक दौलतपुर चौक से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.40 बजे नंगलडैम पहुंचेगी ।
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी रहमतपुर, ऊना हिमाचल, हनरयापीएच, चुरारू टकराला, अम्ब अंदौरा तथा चिंतपूर्णी मार्ग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।