बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, इस दिन पटना पहुंचेगा मानसून

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: Bihar में मानसून (Monsoon) का असर दिखना शुरू हो गया है। हालांकि, गर्मी में कोई अंतर नहीं है।

मौसम विभाग (Weather Department) ने बुधवार को 19 जिलों में बारिश और 9 जिलों में हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून को मानसून पटना पहुंच जाएगा।बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, इस दिन पटना पहुंचेगा मानसून Rain alert in 19 districts of Bihar, monsoon will reach Patna on this day

पटना के साथ ही समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी में भी 15 जून से मानसून के पहुंचने की संभावना है।

वहीं, 16 और 17 जून तक मानसून की बारिश गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर में होने लगेगी। किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, पूर्णिया, भागलपुर आदि जिलों में पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है।बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, इस दिन पटना पहुंचेगा मानसून Rain alert in 19 districts of Bihar, monsoon will reach Patna on this day

- Advertisement -
sikkim-ad

17 जून तक राज्य के अधिकांश जिलों में पहुंच जाएगा मानसून

अब मानसून 17 जून तक राज्य के अधिकांश जिलों में पहुंच जाएगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के अंदर उत्तर बिहार के सभी जिलों में यह सक्रिय हो सकता है।

हालांकि, अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है। इस दौरान अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

यही स्थिति दक्षिण बिहार के जिलों में भी देखने को मिलेगी। विभाग ने 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, इस दिन पटना पहुंचेगा मानसून Rain alert in 19 districts of Bihar, monsoon will reach Patna on this day

19 जिलों में बारिश की संभावना जताई

इसमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश भी हो सकती है।

औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, गया, शेखपुरा, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, सिवान जिले में लू का असर फिलहाल बना रहेगा।

Share This Article