रांची: Ranchi समेत कई जिलों (Many Districts) में शुक्रवार की देर शाम मेघ गर्जन (Cloud Thunder) के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा चलने की बात भी कही गयी।
इसको देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने यलो अलर्ट जारी किया है। शाम को रांची के अलावा चतरा, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा, पलामू और सिमडेगा (Simdega) जिलों के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई।
इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम केंद्र (Weather Station) ने इसको देखते हुए लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, पेड़ के नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की गयी है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया
एक अप्रैल को राज्य के लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्ज की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने Alert जारी कर दिया है।
राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वहीं, रांची और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। Weather Department ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।